हम पहले से कह रहे हैं, भाजपा वोट देने का अधिकार ही छीन लेगी- अखिलेश यादव

अखिलेश ने गुजरात के सूरत में भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचन पर उठाया सवाल

0 73

लखनऊ, रिपोर्टर।
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुजरात के सूरत में भाजपा प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचन पर सवाल उठाया है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग को ठेंगा दिखा रही है। चुनाव आयोग को कम से कम अपनी मानहानि के लिए तो कार्रवाई करनी चाहिए।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘X’ पर लिखा, सूरत में जनता का अपमान हुआ है। वहाँ वोट ही नहीं डालने दिया गया। हम तो पहले से कह रहे हैं, भाजपा वोट डालने का अधिकार ही छीन लेगी। देखिए वही हुआ है। ये भी संविधान की हत्या है क्योंकि इस तरह धांधली से जीते हुए लोग, जनता के चुने हुए प्रतिनिधि नहीं हैं।
चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तरह हमारी एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग से अपील है कि सूरत की घटना का स्वतः संज्ञान ले और चुनाव रद्द करके सब षड्यंत्रकारियों को सख्त से सख्त सज़ा दी जाए। सूरत में नये सिरे से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाए।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.