Ram Navmi: इस बार रामनवमी में साक्षात् रामलला पधारे :- योगेन्द्र चाँदोलिया

0 42

उत्तर पश्चिम दिल्ली
बात सतयुग की हो,त्रेता की हो,द्वापर की हो या फिर कलयुग की हो। युग चाहे कोई भी रहा हो लेकिन भगवान पर अटूट भरोसा हर वक्त, हर व्यक्ति का रहा है ।जब भी कोई व्यक्ति किसी परेशानियों में होता है सबसे पहले वह भगवान को ही याद करता है। आज का दिन तो बेहद खास है भारत राष्ट्र के लिए क्योंकि 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लाला को उनके मंदिर में विराजमान होने के बाद पहली बार भारत देश का हर व्यक्ति रामनवमी का महापर्व जो मना रहा है। जब रामलला अयोध्या में विराजमान है और सूर्य की प्रकाश उनके माथे की गरिमा को बढ़ा रहा हो, और ऐसे में रामनवमी का त्यौहार हो तो भला इससे बेहतर दृश्य और इससे बेहतर वक्त क्या हो सकता है। यही कारण रहा कि आज चारों तरफ एक खुशनुमा माहौल के साथ-साथ भक्तिमय वातावरण भी दिखा । योगेन्द्र चाँदोलिया ने इस पूजन के साथ उत्तर पश्चिम दिल्ली में सदैव ख़ुशहाली की कामना की।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.