UPPCS परीक्षा: केशव प्रसाद मौर्य का हमला, “सपाई गुंडों ने माहौल बिगाड़ने और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की..!
भाजपा सरकार राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण और छात्र हित को देती है प्राथमिकता
Indinewsline, Lucknow:
योगी सरकार द्वारा PCS की परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट में कराने के निर्णय के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने X पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने लिखा, “सपाई गुंडों ने माहौल बिगाड़ने और राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की, परंतु #खोदा_पहाड़_निकली_चुहिया।”
Related Posts