UP विधानसभा की नई नियमावली पर AAP प्रवक्ता महेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया,कहा-जनता की आवाज दबाने की कोशिश

झंडे, बैनर, प्रतीक, मोबाइल आदि के सदन में ले जाने पर रोक

0 168

लखनऊ। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने कहा है कि विधानसभा की नई नियमावली जनता की आवाज दबाने की कोशिश है। विपक्ष जनता की आवाज उठाने के लिए झंडे, बैनर, प्रतीक, मोबाइल सदन में ले जाकर उनकी आवाज को मुखर करता है लेकिन सरकार ने विधानसभा की नई नियमावली लाकर सरकार के विरोध में उठने वाले स्वर को कुचलने का काम किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि पहले लोकसभा में इस तरह की कोशिश हो चुकी है अब बीजेपी की डबल इंजन की सरकार उत्तर प्रदेश में इस प्रणाली को लाकर जनता के मुद्दों को विधानसभा में उठाने से रोकना चाहती है।आप के प्रवक्ता महेंद्र सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सदन में विधायक अपनी बात नहीं रखेंगे तो कहा रखेंगे?
उन्होंने कहा की ज़ब सदन में विपक्ष की बात नहीं सुनी जाती तभी वेल में जाकर जनप्रतिनिधि जाते है लेकिन सरकार निरंकुश और तानाशाही रवैया अपनाकर ऎसी नियमावली लेकर आई है जिससे विधानसभा का मतलब ही नहीं रह जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.