अयोध्या में दलित की बेटी से मोईन के रेप पर राहुल गांधी एकदम चुप- कपिल मिश्रा

अपराधी जिहादी व पीड़ित दलित, OBC या आदिवासी हो, राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता

0 268

नई दिल्ली, संवाददाता।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अयोध्या में अति पिछड़ा वर्ग की किशोरी से गैंगरेप के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाया है।

कपिल ने रविवार को अपने ‘X’ पर लिखा ‘राहुल गांधी 4 जून से रोज़ सुबह उठकर अयोध्या अयोध्या करते थे। जिस दिन पता चला अयोध्या में दलित की 12 साल की बेटी से जिहादी मोईन ख़ान ने बलात्कार किया है उस दिन से एकदम चुप।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आगे लिखा कि अगर अपराधी जिहादी है तो पीड़ित दलित हो या OBC या आदिवासी, राहुल गांधी को कोई फ़रक नहीं पड़ता।

Leave A Reply