NDMC का कर, बिजली , पानी का बकाया पैसा इस बार वीकेंड में भी जमा कर सकेंगे 

घर बैठे भी कर सकेंगे भुगतान 

0 30

नई  दिल्ली

एनडीएमसी में कर, वाणिज्यिक, संपदा विभाग और कैश काउंटर निवासियों, करदाताओं, सेवा उपयोगकर्ताओं, बिजली और पानी के उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए *30 और 31 मार्च, 2024 को शनिवार और रविवार होने पर भी* खुले रहेंगे, जिससे एनडीएमसी क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ता बकाया संपत्ति कर, बिजली और पानी के बिल और सम्पदा बकाया के भुगतान करवा सके । एनडीएमसी कर, संपदा, वाणिज्यिक विभाग और कैश शाखा वित्तीय वर्ष 2023-2024 के समापन के कारण 30 और 31 मार्च, 2024 (शनिवार और रविवार) को खुले रहेंगे *संपत्ति कर और बिलों के संग्रह के लिए रात्रि 08 बजे तक और गोल मार्केट में शहीद भगत सिंह प्लेस (केवल 30.03.2024 को), संसदीय सौध के साथ-साथ संसद मार्ग पर पालिका केंद्र पर स्थित सभी कलेक्शन काउंटर भी शाम 6.00 बजे तक खुले रहेंगे।*

 

एनडीएमसी के सभी सेवा उपयोगकर्ताओं ,करदाताओं , बिजली और पानी के उपभोक्ताओं को यह सलाह दी जाती है कि आखिरी घंटे की भीड़ से बचें और जहां तक संभव हो कलेक्शन काउंटर बंद होने के आखिरी घंटों का इंतजार न करें। इच्छुक नागरिक *अपने संपत्ति कर, बिजली, पानी के बिल और संपदा के बकाया को जमा करने की योजना समय रहते बना सकते हैं ।इसके अलावा, एनडीएमसी क्षेत्र के निवासी ,करदाता , सेवा उपयोगकर्ता *अपना भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से भी जमा कर सकेंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.