Uttarkashi की सुरंग में फंसे मजूदर को निकालने के लिए रोबोटिक्स मशीन पहुंची

20 किलो और 50 किलो वजन वाले 2 रोबोट भेजे

0 81

उत्तरकाशी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए डीआरडीओ द्वारा बने रोबोट को उत्तरकाशी भेजा गया है।  इस दौरान एनएचआईडीसीएल के निदेशक अंशू मनीष खलखो ने कहा है कि डीआरडीओ ने क्रमशः 20 किलो और 50 किलो वजन वाले 2 रोबोट भेजे हैं। रोबोट जमीन पर चलते हैं और जमीन रेत की तरह काम कर रही है, हमें आशंका है कि रोबोट वहां चल पाएंगे या नहीं।” .. सारी मशीनरी आ रही है, जुट गई हैं और एक-दो दिन में यहां आ जाएंगी… बीआरओ इस छोर और बड़कोट छोर पर जहां भी जरूरत है, वहां सड़कें बना रहा है। दोनों तरफ सड़कें तैयार हैं, अब हम मशीनरी का इंतजार कर रहे हैं . मशीनें बहुत भारी हैं, उन्हें हवाई मार्ग से नहीं ले जाया जा सकता…”

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का हिस्सा ढहने से  मलबे में 41 मजदूर फंसे हुए हैं. उनके लिए सरकार द्वारा रेस्कयू अभियान चलाया जा रहा है।. बताया जा रहा है कि इस सुंरग में फंसे ज्यादातर मजदूर झारखंड के है। उत्तराखंड सरकार ने उत्तरकाशी टनल में फंसे लोगों के हाल- चाल जानने के लिए पहुंचे परिजों का खर्चा उठाएगी। पूष्कार सिंह धामी सरकार ने फंसे मजदूरों को रहने, खाने और मोबइल का खार्चा भी उत्तराखंड सरकार दे रही है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.