International Trade Fair में पहुंचे बिहार के उद्योग मंत्री

उद्यमियों को निवेश की बेहतर सुविधा देने के लिए बिहार है तैयार - समीर महासेठ

0 76

नई दिल्ली
42 वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ बिहार पवेलियन पहुंचे एवं बिहार पवेलियन में लगे प्रदर्शनी के स्टालों का भ्रमण किया। इस दौरान बिहार पवेलियन में भीड़ को देखकर काफी खुश हुए । उन्होंने सभी स्टोलों पर जाकर लोगों से मिले और उनके चीजों को रिस्पॉन्स के बारे में जानकारी ली। इस दौरान मौजूद मीडिया से समीर महासेठ ने कहा कि वर्तमान समय में निवेश के लिए बिहार सबसे आदर्श राज्य बन कर उभरा है एवं उद्यमियों को निवेश की बेहतर सुविधा देने के लिए बिहार सदैव तैयार है l पिछले 10 वर्षों में बिहार में निवेश के लिए आवश्यक सभी मूलभूत सुविधाओं में चहुमुखी विकास हुआ है। बिहार पवेलियन के स्टॉल संचालकों से बड़े ही आत्मीयता से मिलते हुए उद्योग मंत्री ने उनसे कहा कि आप अपने उत्पाद को आप बिहार के जिस क्षेत्र से आते हैं वहां से जोड़कर भी आगे बढ़े ताकि आपके उत्पाद के विश्व में मधुबनी पेंटिंग,भागलपुरी सिल्क आदि की तरह ही खास पहचाना बना सके एवं बिहार का नाम विश्व में रौशन होता रहे l

इस बार बिहार पवेलियन में 57 स्टॉल लगाए गए हैं l इन स्टॉल को एमएसएमई, स्टार्टअप, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पीएमइजीपी, पीएमएफएमई तथा हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट एवं खादी के स्टॉल के रुप में बांटा गया है तथा इनसे जुड़े बिहार के उद्यमियों को स्टॉल मुहैया कराया गया है ।बिहार पवेलियन में आज सभी स्टॉल पर काफी भीड़ थी l ऑर्गेनिक सरसों तेल एवं ऑर्गेनिक सत्तू के स्टॉल पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई एवं लोगों ने जमकर खरीदारी किया l इसके आलावा सिकी कला के उत्पाद, बिहार व्यंजन उत्पाद , बैंबू हैंडीक्राफ्ट, मिथिला पेंटिंग, भागलपुरी सिल्क एवं ऑर्गेनिक सरसों तेल के स्टॉल पर लोगों ने जमकर खरीदारी करते दिखे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.