BJP Delhi अध्यक्ष ने केजरीवाल से पूछे जनता के 4 सवाल, जानें हैं क्या
कहा, जनता के सवाल से भागते हैं केजरीवाल
नई दिल्ली
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए उनसे जनता के चार सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कश्मीर से कन्याकुमारी तक की घटनाओं पर सवाल उठाते हैं लेकिन जनता के सवालों से भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल इन सवालों का जवाब दें, आखिर चुप क्याें हैं।
1. केजरीवाल बताएं उनके अत्याधिक सुरक्षित बंगले में जब एक महिला सांसद पर हिंसक हमला हो जाये और उससे पहले एक मुख्य सचिव से मारपीट हो जाये तो जनता किससे सवाल पूछे ?
Related Posts
2. केजरीवाल बतायें कि दिल्ली में जब 15 बच्चों सहित लगभग 60 नागरिकों की पानी में डूबने से मृत्यु हो जाये तो जनता किससे सवाल पूछे ?
3. केजरीवाल बतायें की उन्होने मकोका में गिरफ्तार अपने अपराधी चाल चलन के विधायक नरेश बालयान की पत्नी को पार्टी प्रत्याशी बना कर बालयान को प्रोत्साहन क्यों दिया है ?
4. केजरीवाल बताएं कि दिल्ली में अपराधिक घटना कर वाले रोहिंग्या मुसलमानों को 10 हजार रूपए प्रति माह देने वाले अपने विधायक अमानतुल्लाह ख़ान पर वह चुप क्यों हैं ?