MLA Durgesh Pathak द्वारा राजेंद्र नगर में 79 से ज्यादा विकासकार्यों की एकसाथ शुरुआत

हमने राजेंद्र नगर को वर्ल्डक्लास बनाने की दिशा में काम करना शुरू किया है: दुर्गेश पाठक

0 60

नई दिल्ली,

“आप” विधायक दुर्गेश पाठक द्वारा राजेंद्र नगर में 79 से ज्यादा विकासकार्यों की एकसाथ शुरुआत हुई है। इस दौरान दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजेंद्र नगर का कायाकल्प होगा। सड़क, सीवर, पानी, पार्कों का सुधार समेत तमाम विकासकार्य किए जाएंगे। राजेंद्र नगर विधानसभा के इतिहास में शायद पहली बार इतने सारे काम एकसाथ कराए जा रहे हैं। जनता ने मुझ जैसे साधारण आदमी को अपनी सेवा का अवसर दिया, मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। सभी विकासकार्य जल्द से जल्द पूरे होंगे। जनता को वह सबकुछ मिलेगा जिसकी वह कामना करते हैं।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पार्षद आरती चावला और ज्योती गोतम, राजेंद्र नगर से विधायक एवं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली वाले बिजली, पानी, शानदार शिक्षा, शानदार स्वास्थ्य आदि सुविधाओं का मुफ्त में लाभ उठा पाते हैं। अरविंद केजरीवाल देश की राजधानी को एक वर्ल्डक्लास शहर बनाने की ओर लगातार काम करते हैं। दिल्ली का विधायक और जनता का सेवक होने के नाते मैं हमेशा केजरीवाल नेतृत्व का पालन करता हूं। और जनता के हित में काम करने की कोशिश करता हूं। आज उस उत्तदायित्व को आगे बढ़ाते हुए राजेंद्र नगर के लोगों को बताना चाहता हूं कि आपकी विधानसभा में हम 79 से ज्यादा विकसकार्यों की एकसाथ शुरुआत कर चुके हैं। हमने राजेंद्र नगर को वर्ल्डक्लास बनाने की दिशा में काम करना शुरू किया है। इतिहास में शायद पहली बार इतने सारे कामों को एकसाथ शुरू किया गया है।

उन्होंने कहा कि ये सभी काम मैं इसलिए कर पा रहा हूं क्योंकि जनता मुझे लगातार प्यार और आशीर्वाद देती है। मैंने एक साल के कार्यकाल में जो भी कमाया है, वह जनता के आशीर्वाद से संभव हुआ है। इसलिए अपनी सारी ताकत लगाकर जनता के लिए काम करता हूं। मोहल्ला क्लिनिक, सड़कें, सीवर, नालियां बनवा रहे हैं। पार्कों का सौंदर्यीकरण करवा रहे हैं। ऐसे ही तमाम विकास कार्य किए जाएंगे। सभी विकासकार्यों की शुरुआत हो चुकी है, सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे होंगे। जनता को वह सबकुछ मिलेगा जिसकी वह कामना करते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.