पंजाब से फसल जलाने के 62% मामले दर्ज -हरीश खुराना

पंजाब सरकार को छुपाने के लिए आप प्रवक्ता ने हरियाणा में फसल अवशेष जलाने पर झूठ बोला है-- दिल्ली भाजपा सचिव

0 33

नई दिल्ली
दिल्ली में सर्दी के आते ही प्रदूषण के सिलसिला चालने लगता है। दिल्ली सरकार प्रदूषण को कांट्रोल करने के लिए की कई सारे उपाय करती है लेकिन, तब भी प्रदूषण को कांट्रोल करने में नाकाम रहती है। यहां तक कि दिल्ली सरकार आए दिन प्रदूषण को लेकर हरियाणा और पड़ोसी राज्यों पर इंजाम लगाती है। दिल्ली भाजपा सचिव हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के झूठ बोलने के लिए निंदा की है । कि हरियाणा में फसल अवशेष जलाने की घटनाओं में तीन गुना से ज्यादा देखी जा रही है और यह दिल्ली में वायु प्रदूषण का एक प्रमुख कारण है।

हरीश खुराना ने कहा है कि चावल के अवशेष जलाने की घटनाओं के अनुसार पता चला है कि पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान और एमपी राज्यों में 15 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच कुल 1565 फसलें जलने की घटनाएं दर्ज हुई है। इन 1565 फसलें जालने की घटनाओं में से 969 पंजाब से रिपोर्ट की गई है। जो की लगभग 62 प्रतिशत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.