प्रभु श्रीराम के नाम होगा ‘हिंदू नव वर्ष महोत्सव’, स्मारिका विमोचन के साथ ही होंगे कार्यक्रम
स्मारिका का इस वर्ष का अंक प्रभु श्री राम को समर्पित, शीर्षक 'जन-जन के नायक श्री राम'
लखनऊ
इस साल भी नव वर्ष चेतना समिति की ओर से 9 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष महोत्सव का आयोजन होगा। बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर परिसर में यह महोत्सव सायं 06.30 बजे से शुरू होगा। इस मौके पर प्रत्येक वर्ष निकलने वाली स्मारिका नव चैतन्य के नौवें अंक का भी विमोचन किया जायेगा। स्मारिका का इस वर्ष का अंक प्रभु श्री राम को समर्पित है, जिसका शीर्षक ‘जन-जन के नायक श्री राम’ है। नववर्ष की पूर्व संध्या पर 8 अप्रैल को गोमती में दीपदान भी होगा। हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 शुरू होने पर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पिंगला संवत्सर तदनुसार यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
यह जानकारी नव वर्ष चेतना समिति के अध्यक्ष डॉ. गिरीश गुप्ता ने शनिवार को हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्ण भावना मित्र संघ (इस्कॉन) लखनऊ के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास होंगे। इसकी अध्यक्षता समिति की मुख्य संरक्षक रेखा त्रिपाठी करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र कार्यवाह डॉ. वीरेंद्र जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन व हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. एलपी मिश्रा को आमंत्रित किया गया है।
Related Posts
