UP के स्वास्थ्य राज्यमंत्री से मिले NHM कर्मी, सेवा, सुरक्षा समेत मांगों पर दिए सुझाव, मंत्री से मिला समाधान का आश्वासन

मिशन कर्मचारियों की सेवा शर्तों, कार्य परिस्थितियों तथा उनके सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर हुई

52

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह से मुलाकात कर सेवा सुरक्षा समेत विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की।

कर्मचारियों की सेवा शर्तों, कार्य परिस्थितियों तथा उनके सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश महामंत्री योगेश कुमार उपाध्याय, मण्डल संयोजक बिंदुमती, मण्डल अध्यक्ष डॉ. दीप्ति अग्रवाल, जिला अध्यक्ष डॉ. अभयानंद तथा जिला महामंत्री संजय वर्मा ने मंत्री से स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत कर्मचारियों की सेवा शर्तों, कार्य परिस्थितियों तथा उनके सामाजिक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और समाधान के जरूरी सुझाव दिए। मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों के समाधान का भरोसा दिया।

Comments are closed.