लखनऊ, डेस्क।
गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थित टेंडर पाम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में महिलाओं के मासिक धर्म और मध्य आयु में होने वाले शारीरिक- मानसिक बदलावों पर सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम (CME) आयोजित की गई। इसमें 100 से अधिक शामिल महिला रोग विशेषज्ञ ने महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की।
हॉस्पिटल और लखनऊ मेनोपॉज़ सोसाइटी की पहल पर क्लार्क्स अवध होटल में यह विशेष परिचर्चा आयोजित की गई। “महिलाओं का उत्तम स्वास्थ्य यानि एक बेहतर समाज की मजबूत नींव” सोच के साथ लोगों ने विचार दिए। कार्यक्रम महिलाओं पर पूरी तरह से रहा केंद्रित…
महिलाओं पर पूरी तरह से केंद्रित इस आयोजन में हार्मोन परिवर्तन, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में होने वाले बदलाव के साथ- साथ विभिन्न बीमारियों और उनके निदान पर खुलकर बात हुई।
मुख्य अतिथि डॉ. चंद्रावती, विशिष्ट अतिथि डॉ. इंदु टंडन, डॉ. एचपी गुप्ता व डॉ. मंजू शुक्ला की मौजूदगी में टेंडर पाम हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डॉ. दीपा कपूर, डॉ. पल्लवी धवन, डॉ. प्रतिभा सिंह और डॉ. अंकिता मणि ने मध्य आयु में महिलाओं में होने वाले बदलावों पर अपनी राय रखी। इनमें मासिक धर्म में होने वाले हार्मोनल बदलाव, प्रजनन अंगों में इन्फेक्शन, इनफर्टिलिटी, रजोनिवृत्ति के बाद ऑस्टियोपोरोसिस जैसे गंभीर विषय शामिल रहे। टेंडर पाम हॉस्पिटल लखनऊ की महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध….CEO
कार्यक्रम में टेंडर पाम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय शर्मा ने कहा कि इस CME का उद्देश्य है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति स्वयं भी जागरूक हों, क्योकि उनके स्वस्थ होने पर ही उनका परिवार पूरी तरह स्वस्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि टेंडर पाम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल लखनऊ की महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। हमारे पास विशेषज्ञों डॉक्टरों की पूरी टीम है, जो सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी- चेयरपर्सन
हॉस्पिटल की चेयरपर्सन डॉ. अनुभा यादव ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता जरूरी है। डॉक्टरों और महिला मरीजों के बीच इन विषयों पर खुलकर बात होगी, तो वह दूरी कम होगी, जिसके कारण महिलाएँ इन निजी मुद्दों पर बात करने से हिचकती हैं। टेंडर पाम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल इन विषयों पर संजीदगी के साथ आगे भी ऐसे प्रभावी कार्यक्रम करता रहेगा। यह रहे कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण…. – मध्यम आयु वर्ग की महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी विचारों में व्यापक अंतर्दृष्टि। – रजोनिवृत्ति के लक्षणों, हार्मोनल परिवर्तन और निवारक देखभाल के प्रबंधन के लिए साक्ष्य-आधारित रणनीतियाँ। – मध्य जीवन संक्रमण के दौरान शारीरिक, भावनात्मक और मानसिक कल्याण को बढ़ावा देने के लिए समग्र दृष्टिकोण पर चर्चा। – महिलाओं के स्वास्थ्य खोज और चिकित्सा उपचार प्रथाओं में नवीनतम प्रगति की खोज।