हाथरस में नीलगाय को बचाने में कार नहर में गिरी, एटा के डॉक्टर समेत परिवार के चार सदस्यों की डूबकर मौत

ये सभी लोग देररात करीब 01.00 बजे अलीगढ़ में शादी- समारोह से एटा लौट रहे थे

0 159

Indinewsline, Lucknow:
हाथरस के हरसायन कोतवाली स्थित बरसामई गांव में सड़क पर नीलगाय को बचाने में अनियंत्रित कार 10 फीट नीचे नहर में जा गिरी। हादसे में एटा के डॉक्टर समेत परिवार के पांच सदस्यों की नहर में डूबने से मौत हो गई है। जबकि तीन गंभीर घायलों को कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अलीगढ़ से शादी- समारोह से लौट रहा था परिवार, तभी हुआ हादसा
ये सभी लोग देररात करीब 01.00 बजे अलीगढ़ में शादी- समारोह से एटा लौट रहे थे। हादसे के बाद नहर में डूबकर डॉक्टर नागेंद्र पाल सिंह उर्फ बबलू (45), उनके छोटे भाई की पत्नी पूनम (35), उसकी दो बेटियां भूमि (9 माह) और काव्या (3 साल) की मौत हो गई। घायलों में गुलशन, सुनीता, मंजू वाइफ ऑफ बबलू शामिल हैं।

डॉ. नागेंद्र एटा में चलाते थे निजी क्लिनिक
नागेंद्र पाल सिंह एटा में ही प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे। वहीं, पूनम के पति माघवेंद्र सिंह जयपुर में किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।

Leave A Reply