पिछली सरकारें घोटालेबाजों की थीं, सिर्फ अपना और परिवार का भला सोचती थीं- एके शर्मा
बिजली नहीं मिलती थी, उपलब्ध कराने में भेदभाव होता था
आजमगढ़, रिपोर्टर।
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि पिछली सरकारें घोटालेबाजों की सरकारें थीं। वे सिर्फ अपना और अपने परिवार का भला सोचती थीं। योजनाओं के लिए आई धनराशि का बंदरबाट किया जाता था। विकास के कार्य कभी भी धरातल पर आ ही नहीं पाते थे। लेकिन भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का भी हित सोचती है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर आप सभी मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में मुख्यमंत्री के रूप में देख ही रहे हैं।
वह शनिवार को आजमगढ़ जिले में गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बिलयरियागंज में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और लालगंज विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत कटघर स्थित लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर के समर्थन में आयोजित बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।![]()
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पिछली सरकारों में बिजली नहीं मिलती थी। बिजली उपलब्ध कराने में भेदभाव होता था। कुछ ही जिलों में लोगों को बिजली नसीब हो पाती थी। लेकिन अब पूरे प्रदेश में विद्युत की समान आपूर्ति हो रही है। उन्होंने कहा कि जबसे मुझे ऊर्जा विभाग का दायित्व मिला है उत्तर प्रदेश में बिजली कि समस्या काफी हद तक कम हुई है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 10 वर्षों के शासनकाल में बिना भेदभाव के हर वर्ग, हर जाति के लोगों को स्वच्छ जल, मुफ्त राशन, सबको आवास, शौचालय, मुफ्त इलाज सहित अन्य कई लाभकारी योजनाओं का लाभ मिला हैं।![]()
Related Posts