Air India का नया बोल्ड लुक आया सामने, छूट जाएंगे सबके पसीने

दिसंबर से नए लुक में दिखेंगे सारे हवाई जहाज, स्टाफ भी होगा बदला—बदला

0 207

नई दिल्ली
टाटा कंपनी के पास आने के बाद से एयर इंडिया नए लुक में नजर आएगा। एयर इंडिया को लोगों की पहली पंसद बनाने के लिए टाटा इसमें कई सुधार कर रहा है। इसी के तहत कंपनी ने एयर इंडिया का बोल्ड नया लुक पेश किया है।

एयर इंडिया की नई पोशाक और डिज़ाइन में गहरे लाल, बैंगन, सोने की हाइलाइट्स है। साथ ही चक्र-प्रेरित पैटर्न का एक पैलेट शामिल है। यह देखने में किसी महाराजा मुकुट से कम नहीं है। एयर इंडिया से सफर करने वाले यात्री दिसंबर से नए लुक को हवा में उड़ता हुआ देख सकेंगे। कंपनी ने दिसंबर 2023 से नया लोगो और डिज़ाइन को लागू करने का फैसला किया है।

Leave A Reply