लखनऊ पूर्वी विधायक ने मायावती कॉलोनी में फैले डायरिया का लिया संज्ञान, मौके पर पहुंचे अफसर
नगर आयुक्त और CMO को हफ्ते भर तक बीमारी फैलने वाले इलाके में कैम्प लगाकर स्थानीय लोगों को राहत दिलाने के निर्देश
लखनऊ, संवाददाता।
इंदिरानगर के तकरोही स्थित मायावती कॉलोनी में डायरिया फैला हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्वी विधानसभा के विधायक OP श्रीवास्तव ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उधर, मौके पर अफसरों की टीम मायावती कॉलोनी पहुंच गई।
विधायक ने CMO को किया फोन, पूछा कैसी चल रही है तैयारी?
विधायक ने नगर आयुक्त और CMO को हफ्ते भर तक बीमारी फैलने वाले इलाके में कैम्प लगाकर स्थानीय लोगों को राहत दिलाने के निर्देश दिए। शुक्रवार सुबह सबसे पहले विधायक OP श्रीवास्तव ने CMO डॉ. मनोज अग्रवाल से फोन पर बात की और बीमारी से निपटने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। डायरिया के रोगियों को उचित इलाज मिल सके और उनको सुगमता से दवाइयां उपलब्ध हो जाएं इसके पुख्ता इंतजाम के लिए भी निर्देशित किया।
नगर आयुक्त से भी स्वच्छता में किसी प्रकार की कोर कसर ना छोड़ने का अनुरोध
Related Posts