Lucknow: डिफेंस ग्राउंड में तीन दिवसीय राइस एंड एक्सपो की शुरूआत, एपेक्स एग्रोटेक ने जीता दर्शकों का दिल, जमकर हो रही तारिफ

इस दौरान श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल भी रहे मौजूद, तीन दिवसीय राइस एंड एक्सपो 15,16 फरवरी तक लगा रहेगा

0 156

Indinewsline, Lucknow:
वृंदावन कॉलोनी सेक्टर 18 स्थित डिफेंस ग्राउंड में शुक्रवार से तीन दिवसीय राइस एंड एक्सपो की शुरूआत हुई है। इस प्रदर्शनी में एपेक्स एग्रोटेक ने राइस मिलिंग मशीन का स्टॉल लगाया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं विशिष्ट अतिथि सीतापुर के मिश्रिख से सांसद अशोक राऊत ने फीता काटकर एक्सपो का उद्घाटन किया। इस दौरान श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रितेश मल्ल भी मौजूद रहे। तीन दिवसीय राइस एंड एक्सपो 15,16 फरवरी तक लगा रहेगा।

एपेक्स एग्रोटेक के उत्पाद की हा रही सराहना


एक्सपो में एपेक्स एग्रोटेक द्वारा निर्मित मशीनों को काफी पसंद व इसके उत्पाद की सराहना की जा रही है। कंपनी के डायरेक्टर अरविंद प्रताप सिंह ने पैडी सेपरेटर, राइस पोलिशर, रोटरी शिफ्टर, हस्क एस्परेटर व रबर सेलर मशीनों के बारे में ग्राहकों को विस्तार से जानकारी दी।

एक्सपो की मशीनें क्वालिटी व गुणवता की दृष्टि से उत्तम

डायरेक्टर अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि एक्सपो द्वारा निर्मित मशीनें क्वालिटी व गुणवता की दृष्टि से उत्तम हैं और इनकी कीमत भी उचित है। कंपनी ने हाल ही में मेगा व्हाइटनर एवं KV 80 सिल्की मशन लॉन्च की है जिसको बाजार में बहुत ही पसंद किया गया है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं सांसद अशोक राऊत ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया जिसमें पैङी सेपरेटर के बारे में जानकारी ली।

देश के सभी प्रान्तों में बड़े स्तर पर कार्य कर रही कंपनी
निदेशक अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षा योजनाओं में से एक स्टार्टअप इंडिया के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी। आज देश के सभी प्रान्तों में कंपनी बड़े स्तर पर कार्य कर रही है। राइस मिलर द्वारा कंपनी के उत्पाद को काफी पसंद किया जा रहा है।

Leave A Reply