International Nurses Day 2024: नर्सें अस्पताल की रीढ़ होती हैं- डॉ. पवन कुमार

बलरामपुर अस्पताल में इस साल भी मना फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्मदिन

0 47

लखनऊ, रिपोर्टर।
अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर बलरामपुर अस्पताल में इस साल भी लेडी विथ लैंप फ्लोरेंस नाइटेंगल का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बलरामपुर के निदेशक डॉ. पवन कुमार ने कहा कि नर्से अस्पताल की रीढ़ होती हैं। अपना कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से करके मरीजों की सेवा करती हैं। आप सभी फ्लोरेंस नाइटेंगल के बताए रास्ते पर हमेशा चलने का प्रयास करें। अस्पताल प्रशासन की ओर से नर्सों के हित में हर संभव कार्य किए जाएंगे। सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया।
अस्पताल की इमरजेंसी के ऊपर बने सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बलरामपुर के निदेशक डॉ. पवन कुमार,o सीएमएस डॉ. एनबी सिंह, एएनएस नीलम गुप्ता, राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, गिंताशु वर्मा, आईनिस चाल्र्स बलरामपुर शखा की अध्यक्ष अमिता रौस, स्मिता मौर्य ने दीप प्रज्जवलन किया। फ्लोरेंस नाइटेंगल के चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटा गया। साथ ही निदेशक ने सेवानिवृत्त सहायक नर्सिंग अधीक्षक सुमन वर्मा, मिथिलेश दीक्षित, कबुतरा मैम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नर्सिंग छात्र-छात्राओं ने नाइटेंगल की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर शपथ लिया। गीत संगीत प्रस्तुति के साथ खेल भी खेला।
राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के महामंत्री अशोक कुमार ने कहा कि सरकार, शासन प्रशासन को नर्सेज की मांगों पर ध्यान देना चाहिए। लंबे समय से पदनाम, गृह जनपद तैनाती, पदोन्नति, रिक्त पदों पर भर्ती की मांगें लंबित हैं। शासन की सहमति के बाद भी अस्पतालों में नर्सों के बच्चों की देखभाल के लिए क्रेच नहीं बने हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.