प्रगति मैदान में इंडो-पैसिफिक आंतरिक सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम

'मिलिपोल इंडिया' एक वैश्विक मंच में अंतरराष्ट्रीय विक्रेता और खरीदार मिले , नई तकनीक और ट्रेंड्स को सांझा किया

0 111

नई दिल्ली,
प्रगति मैदान में इंडो-पैसिफिक आंतरिक सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुआ। ये कार्यक्रम 26 अक्टूबर से 28 तक चलेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन  सबरीना एग्रेस्टी-रूबाचे की उपस्थित में हुआ। इसमें अतुल डुल्लू भारत सरकार के सचिव और चंद्राकर भारती मौजूद थे। ये कार्यक्रम इंटर एड्स एग्जीबिशन प्राइवेट लिमिटेड (भारत) और कॉमएक्सपोज़ियम (फ्रांस), फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय, भारत के गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के सहयोग से आयोजन हुआ। गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय विक्रेता और खरीदार मिले, नई तकनीक और ट्रेंड्स को सांझा किया और इंडस्ट्री की जरूरतों पर चर्चा हुई। भारत में फ्रांस राजदूत थिएरी माथौ ने कहा, “मिलिपोल इंडिया मातृभूमि सुरक्षा मुद्दों पर भारत-फ्रांसीसी सहयोग की ताकत को दर्शाता है, जो पिछले वर्षों में काफी बढ़ गया है। यह सहयोग हमारे दोनों देशों के बीच लंबे समय से चले आ रहे आपसी विश्वास पर आधारित है और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जैसे हमारी रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभों में योगदान देता है।

‘मिलिपोल इंडिया’ एक वैश्विक मंच में अंतरराष्ट्रीय विक्रेता और खरीदार मिले , नई तकनीक और ट्रेंड्स को सांझा किया और इंडस्ट्री की जरूरतों पर चर्चा हुई | सब्रीना अग्रेस्ती-रूबाक ने कहा की इस खास मौके पर फ्रांस सरकार का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है | उन्होंने गेराल्ड डार्मानिन ( गृह और विदेश मंत्री, फ्रांस ) की अनुपस्थिति पर खेद जताया जिन्होंने इस परियोजना की शुरुआत भारत के गृह मंत्री अमित शाह के साथ कटिबद्ध सहयोग में की थी। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारीयो की पच्चीसवी वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं, जिस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांसीसी गणराज्य के राष्ट्रीय दिन के गौरव अतिथि के रूप में एक ऐतिहासिक यात्रा की थी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.