MRI Test करना है तो LNJP तीन साल बाद आना

अस्पताल ने मरीज को दी 3 साल 3 महीने बाद की Date

0 231

नई दिल्ली
दिल्ली सरकार के सबसे बड़े लोकनायक अस्पताल में गरीब मरीज को MRI Test के लिए 3 साल 3 महीने बाद की Date दी गई है। मरीज का कहना है कि तीन साल बाद यदि जांच होगी तो मरीज की समस्या बढ़ जाएगी। दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि यहां बेहतर सुविधा मिलेगी, लेकिन अस्पताल में केवल परेशानी ही मिल रही है। वहीं इस मुदृदे पर दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीश शंकर कपूर ने दिल्ली सरकार पर निशाना सा​धा है। उन्होंने टृवीट कर कहा कि सीएम Arvind Kejriwal का World Class स्वास्थ्य मॉडल का ताजा नमूना LNJP Hospital ने एक गरीब मरीज़ को MRI Test के लियें दी 3 साल 3 महीने बाद की Date, कुछ कहेंगे भाई सौरभ भारद्वाज Heads Must Roll ……
बता दें कि एमआरआई (MRI) स्कैन टेस्ट का उपयोग सिर, जोड़ों और हड्डियों सहित अन्य से सम्बंधित बीमारियों का पता लगाने के लिए किया जाता है।

Leave A Reply