गुठली लड्डू ने किया आपमान, दर्ज करवायगें मामला

गुठली लड्डू फिल्म को लेकर सफाई कर्मचारी भड़क गए है. उनका आरोप है कि फिल्म में जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया है जो हमारी भवानाओं का आहत करता है।

0 57

नई दिल्ली,
गुठली लड्डू फिल्म को लेकर सफाई कर्मचारी भड़क गए है. उनका आरोप है कि फिल्म में जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया गया है जो हमारी भवानाओं का आहत करता है। इसे लेकर सफाई कार्मचारियों ने पुलिस को शिकायत दी है। दरअसल, 13 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म गुठली लड्डू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं इस फिल्म में सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इसी को लेकर दिल्ली सफाई कार्मचारी एक्शन कमेटी अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने निर्देशक इशरत आर खान के खिलाफ डीसीपी विचित्र वीर को एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र लिखा हैं । उन्होंने पत्र में लिखा है कि इस फिल्म में वाल्मीकि समाज के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया गया है। जिससे पूरे वाल्मीकि समाज में रोष व्याप्त हैं। जबकि कानून के मुताबिक ऐसे जाति सूचक शब्दों पर प्रतिबंध लगा हैं। फिर भी इस फिल्म में कानून का उल्लंघन किया गया है। वीरेन्द्र ने कहा कि हम फिल्म के विषय का विरोध नहीं किया है। ,लेकिन आहत करने वाले जाति सूचक शब्द है। फिल्म को यू-प्रमाणपत्र देने के सीबीएफसी के फैसले के खिलाफ है। इस फिल्म के ट्रेलर में मां और बेटे के बीच बातचीत के दौरान इस जाति सूचक शब्द का कई बार इस्तेमाल किया गया है ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.