Delhi Politics : : LG वीके सक्सेना पर AAP पर पलटवार, अस्पताल में कम हो रही दवा

0 103

नई दिल्ली 

दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की चिट्ठी पर पलटवार किया है। आप पार्टी का आरोप कि षड्यंत्र के तहत दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाओं समेत अन्य जरूरी सामग्री की कमी की जा रही है. ऐसे में अफसरों पर कार्रवाई उपराज्यपाल ही कर सकते हैं. दिल्ली सरकार ने कहा कि LG का पत्र दिखाता है कि वे उन अफसरों पर कार्रवाई नहीं करना चाहते. जबकि दिल्ली में दवा की कमी के लिए जिम्मेदार अफसरों की तरफ़दारी कर रहे हैं. वह गरीबों की दवाई और इलाज पर राजनीति कर रहे हैं.

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल से सरकारी अस्पतालों में दवाइयों और जरूरी चीजों की अनुप्लब्धता के मुद्दे की जांच की मांग की है. एलजी के नाम चिट्ठी में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि स्वास्थ्य सचिव उन्हें इस बारे में गलत और  भ्रामक जानकारी दे रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने जांच कराने के अधिकार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिकारी झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने विनय कुमार सक्सेना से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश देने की मांग की. इसके पहले सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया था कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी जमीनी हकीकत से अनजान हैं या जानबूझकर समस्या को सुलझाना नहीं चाहते. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने मुख्य सचिव और स्वा

Leave A Reply