Delhi News : एमटीएनएल केबल चोरी के आरोप में 7 लोग धरे
आरोपियों के पास से 300 फुट की केबल, कार और एक टेंपो बरामद किया गया
नई दिल्ली
एमटीएनएल की कॉपर केबल चोरी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 300 फुट की केबल, कार और एक टेंपो बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान लोनी निवासी निहाल, कच्ची खजूरी निवासी मोहम्मद इसराइल, फाजिल इलाही, मटियाला निवासी अब्दुल बारिक, सरोजिनी नगर निवासी मोहम्मद साहिद, द्वारका सेक्टर-3 निवासी मोहम्मद फिरदोश व नजफगढ़ रंजीत के तौर पर हुई है।
Related Posts
पश्चिमी जिला के पुलिस उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि उनकी टीम को 31 मार्च को सुभाष नगर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पास एमटीएनएल केबल की चोरी के संबंध में एक कॉल प्राप्त हुई। इस पर प्रभावी रूप से कार्रवाई करते हुए टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 7 चोरों को पकड़ा और उनके पास से चोरी की गई एमटीएनएल केबल बरामद की। इसके अलावा उनके पास से अपराध में उपयोग एक चैंपियन टेम्पो व अर्टिगा कार भी बरामद की गई। आरोपियों के तहत आईपीसी की धारा 379, 411, 34 के तहत मामला दर्ज किया।