नई दिल्ली
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विशाल प्रदर्शन किया। इसमें हजारों की संख्या में दिल्ली सहित कई इलाकों से कार्यकार्ता हाथों में बेनर लेकर पहुंचे। इस दौरान दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का महिमा मंडन करना बंद करे। दिल्ली की जनता पहले से ही पानी, सीवर, प्रदूषण और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से घिरी हुई है क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जनता की नहीं सिर्फ अपनी राजनीति की चिंता है। केजरीवाल को तुरंत अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता बारी-बारी से यह ड्रामा कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल जाने के बाद समस्याएं गंभीर हो रही हैं और वह जेल में रहते हुए निर्देश जारी कर रहे हैं। पहले मंत्री आतिशी ने केजरीवान का महिमा मंडन करते हुए ओर घड़ियाली आंसू बहाते हुए कहा था कि दिल्ली में पानी और सीवर की समस्या गंभीर है और केजरीवाल को इसकी चिंता है। अब सौरभ भारद्वाज ने स्वीकार कर लिया है कि दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिकों में दवाइयां नहीं मिल रहीं और मुफ्त टेस्ट नहीं हो रहे।
बिधूड़ी ने कहा कि यह स्थिति तो पहले से बनी हुई है और हम लगातार यही कहते रहे हैं कि केजरीवाल केवल झूठे प्रचार से अपने शासन को वर्ल्ड क्लास बता रहे हैं। अब दो मंत्रियों आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल का गुणगान करने के चक्कर में अपनी सरकार की असफलता को स्वीकार कर लिया है।
बिधूड़ी ने कहा कि ये नेता ड्रामा करके यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि ईडी की हिरासत से भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार चला रहे हैं जबकि जनता को पता है कि यह ड्रामा क्यों हो रहा है। सच्चाई यह है कि अरविंद केजरीवाल सैंकड़ों करोड़ रुपए के शराब घोटाले के आरोप में जेल में हैं और किसी भी तरह का महिमा मंडन उनके पापों पर पर्दा नहीं डाल सकता।
उन्होंने कहा कि केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई और मामलों की जांच चल रही है और उन्हें अभी अपने सभी कुकर्मों का फल भुगतना है। इसलिए आम आदमी पार्टी के नेता यह ड्रामा करना बंद करें और केजरीवाल तुरंत अपने पद से इस्तीफा दें।