BJP ने किया था 2 करोड़ नौकारी देने का वादा, महंगाई व बेरोजगारी का तोड़ा रिकॉर्ड

भाजपा सरकार की रोजगार देने के प्रति निष्क्रिय नीति के कारण बेरोजगारी ने 45 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है - अरविन्दर सिंह लवली

0 45

नई दिल्ली

आगामी लोकसभा चुनाव के देखते हुए विपक्षी दल लगातार भाजपा पर निशाना साधा रहे है। इस दौरान दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि 2014 और 2019 के चुनाव में प्रतिवर्ष 2 करोड़ रोजगार देने वाली भाजपा की सरकार की बेरोजगारों के प्रति अनदेखी और निष्क्रिय नीति के कारण आज बेरोजगारी ने 45 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है और प्रति घंटा दो युवा नौकरी न मिलने से हताश होने पर अपनी जान गंवा रहे है। जो भाजपा सरकार विफलताओं के कारण हो रहा है।

भाजपा के राज में महंगाई व बेरोजगारी का तोड़ा रिकॉर्ड- कांग्रेस 

अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि राजधानी दिल्ली में रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी के लिए भाजपा सांसद की दिल्ली के प्रति बेरुखी और असंवेदनशीलता रही जिन्होंने अपनी सरकार के एजेंडे को राजधानी में लागू करने की दिशा में कोई काम नही किया। भाजपा सरकार की नाकामी के कारण राजधानी दिल्ली बेरोजगारी में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले 10 वर्षों में चाहे सीलिंग की मार हो, जीएसटी की अड़चने हो या नोटबंदी की वजह से लगातार दिल्ली में कारोबार और व्यापार ठप्प हुआ है जिस कारण दिल्ली में बेरोजगारी बढ़ी है, इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा सरकार की गलत नीतियां जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि  सरकार द्वारा जारी 2023 की बेरोजगार रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि राजधानी में जहां महिलाओं की बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत है वहीं पुरुषों की बेरोजगारी दर 6 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पुरुषों की बेरोजगारी 4.4 प्रतिशत और महिलाओं की बेरोजगारी दर 3.3 प्रतिशत है। अरविन्दर सिंह लवली ने कहा कि सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में बेरोजगारी दर (यूआर) 2021-22 के राष्ट्रीय औसत से अधिक थी। जिसके अनुसार राजधानी की जनसंख्या 2036 तक 2.65 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है, जबकि लिंग अनुपात अनुसार इसमें  सुधार नाममात्र है, जो राष्ट्रीय औसत से नीचे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.