Tender Palm Hospital में 30 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट की बड़ी उपलब्धि, मात्र 18 माह में मिली यह सफलता
जल्द से जल्द हॉस्पिटल में अत्यधिक जटिल ब्रेन डेड किडनी भी होंगे ट्रांसप्लांट, मिला लाइसेंस
लखनऊ, रिपोर्टर।
गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थित टेंडर पाम सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने मात्र 18 महीनों के छोटे से अंतराल में 30 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट में सफलता हासिल की है। इतना ही नहीं, जल्द से जल्द हॉस्पिटल में अत्यधिक जटिल ब्रेन डेड किडनी ट्रांसप्लांट भी किये जाएंगे। जिसका लाइसेंस मिल चुका है। यह जानकारी हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विनय कुमार शर्मा ने दी। वह गुरूवार को हॉस्पिटल के सभागार में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।
CEO विनय कुमार शर्मा ने बताया कि 18 महीनों में 30 से अधिक सफल किडनी प्रत्यारोपण में सफलता इसलिए ज्यादा बड़ी है, क्योंकि हमारे पास आने वाले ज्यादातर मरीजों के केस ऐसे थे, जिनका बड़े से बड़े अस्पताल ने भी इलाज करने से मना कर दिया था। उन्होंने बताया कि कई मामलों में मरीज की सेहत या किडनीदाता की स्थिति पर गंभीर संकट थे, जबकि कईयों में आर्थिक संकट के कारण मरीज और उनके परिवार ने उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन टेंडर पाम हॉस्पिटल में उन्हें आशा की नयी किरण दिखी।
आयुष्मान व मुख्यमंत्री राहत कोष से भी हुआ किडनी का प्रत्यारोपण….![]()
किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण कुमार और डॉ. राहुल यादव ने बताया कि हमारे अस्पताल में मरीजों को आयुष्मान योजना के द्वारा भी किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा मिली है। साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष के जरिये भी प्रत्यारोपण किया गया है, जिससे उन पर आर्थिक संकट नहीं गहराया और अब सभी मरीज पूरी तरह स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।
किडनीदाताओं की संख्या में इजाफा नहीं होना चिंताजनक…..![]()
Related Posts