BJP List: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने छठी सूची जारी, जानें कौन-सी मशहूर हस्ती को मिला टिकट

राजस्थान की करौली-धौलपुर (अजा) लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव और दौसा से कन्हैया लाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा

0 111

नई दिल्ली 

देश में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को छठी सूची जारी कर दी है। इसमें तीन उम्मीदवारों का एलान किया गया है। छठी  सूची में राजस्थान के लिए दो और मणिपुर के लिए एक उम्मीदवार की घोषणा की गई है। जानकारी के मुताबिक, राजस्थान की करौली-धौलपुर (अजा) लोकसभा सीट से इंदु देवी जाटव और दौसा से कन्हैया लाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा इनर मणिपुर लेाकसभा सीट से थौनाओजम बसंत कुमार सिंह पर दांव लगाया गया है।

बता दे कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को 111 उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। इस तरह पार्टी अब तक करीब 400 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों का एलान कर चुकी है। लोकसभा की 543 सीट के लिए 19 अप्रैल से एक जून के बीच सात चरण में चुनाव होना है। मतगणना चार जून को होगी। इस दौरान कई राज्यों के विधानसभा चुनाव भी होने है।

Leave A Reply