हाथरस में नीलगाय को बचाने में कार नहर में गिरी, एटा के डॉक्टर समेत परिवार के चार सदस्यों की डूबकर मौत
ये सभी लोग देररात करीब 01.00 बजे अलीगढ़ में शादी- समारोह से एटा लौट रहे थे
Indinewsline, Lucknow:
हाथरस के हरसायन कोतवाली स्थित बरसामई गांव में सड़क पर नीलगाय को बचाने में अनियंत्रित कार 10 फीट नीचे नहर में जा गिरी। हादसे में एटा के डॉक्टर समेत परिवार के पांच सदस्यों की नहर में डूबने से मौत हो गई है। जबकि तीन गंभीर घायलों को कानपुर के हैलेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Related Posts