पुरानी पेंशन की उम्मीद वाले कर्मियों व आउटसोर्स के लिए बजट निराशाजनक, सरकार को लेना चाहिए था निर्णय!

बजट में इनकम टैक्स में बदलाव का स्वागत

0 186

Indinewsline, Lucknow:
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश किया। वहीं इस बजट में इनकम टैक्स में बदलाव का स्वागत तो किया गया है लेकिन पुरानी पेंशन की मांग कर रहे कर्मचारियों को निराशा हाथ लगी है।

इनकम टैक्स में 12 लाख 75 हजार तक छूट स्वागत योग्य
डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के लखनऊ जिला मंत्री कपिल वर्मा ने कहा कि इनकम टैक्स में 12 लाख 75 हजार तक छूट स्वागत योग्य कदम है। पर, पुरानी पेंशन बहाली, बोनस स्लैब में बदलाव और आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी पर सरकार को उचित निर्णय लिया जाना चाहिए था।

आउटसोर्स कर्मचारियों को सात से 12 या 15 हजार प्रतिमाह सैलरी में करना पड़ रहा है गुजारा
उन्होंने कहा कि विभिन्न संवर्ग के आउटसोर्स कर्मचारियों को सात हजार से 12 या 15 हजार रुपए प्रतिमाह सैलरी में गुजारा करना पड़ रहा है। इन कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी 21 हजार रुपए से अधिक की जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि जिनकी जेब पहले से भरी, उन्हें ही राहत राहत दी गई है।

Leave A Reply