यूपी सपा अध्यक्ष बोलें- भाजपा सरकार के कई करोड़ खर्च के बावजूद साफ नहीं हुई नदियां, महाकुंभ में चिंतन शिविर का उद्घाटन, ‘नेताजी’ की प्रतिमा को भी नमन

चिंतन शिविर में पर्यावरण, गंगा एवं समाजवाद विषयक गोष्ठी को भी किया सम्बोधित

0 80

Indinewsline, Lucknow:
सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने शनिवार को प्रयागराज कुम्भ मेला क्षेत्र के सेक्टर 11 में स्थित समाजवादी चिंतन शिविर का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां स्थापित स्व. मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान में पहुंचकर नेताजी की प्रतिमा पर भी नमन किया। उन्होंने चिंतन शिविर में पर्यावरण, गंगा एवं समाजवाद विषयक गोष्ठी को भी सम्बोधित किया।

डॉ. राममनोहर लोहिया ने पर्यावरण को लेकर बहुत पहले गंभीर चिंता जताई थी- श्याम लाल पाल
श्यामलाल पाल ने कहा कि समाजवादी पुरोधा डॉ. राममनोहर लोहिया ने पर्यावरण को लेकर बहुत पहले गंभीर चिंता जताई थी। उन्होंने हिमालय बचाओ, नदियों को साफ करो का नारा दिया था। डॉ. राममनोहर लोहिया जी की सप्तक्रांति में पर्यावरण अहम् मुद्दा रहा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने पीडीए वृक्षारोपण अभियान चलाकर पूरे प्रदेश में करोड़ों की संख्या में पेड़ लगाने के लिये प्रेरित किया, जिसका पालन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने गांव, गांव, पार्कों एवं बाग बगीचे, घर के आंगन में पेड़ लगाए।

गंगा, यमुना सहित देश की नदियों में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई
प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने गंगा, यमुना सहित देश की नदियों में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने कई करोड़ रूपये सफाई के नाम पर खर्च कर दिया लेकिन अफ़सोस है कि नदियाँ साफ नहीं हुई। उन्होंने संविधान को लोकतंत्र की आत्मा बताया। डॉ. अम्बेडकर के बनाये संविधान ने यह व्यवस्था दी है जिससे देश चलेगा।

उद्भव संस्थान की ओर से विगत 18 वर्षों से लगातार लगाया जा रहा शिविर


मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी के मुताबिक उद्भव संस्थान की ओर से विगत 18 वर्षों से लगातार आयोजित किये जा रहे इस शिविर में पूरे मेला अवधि तक समाजवादी चिंतकों, विचारधारा से जुड़े लोंगो सहित धर्म, अध्यात्म, समाजसेवा से जुड़े लोंगो की उपस्थिति में समाजवाद, संविधान, लोकतंत्र, गंगा, पर्यावरण, क़ृषि, कुटीर उद्योग आदि विषयों पर चर्चा-परिचर्चा आयोजित की जाती है। शिविर के संयोजक अवधेश आनंद ने सभी लोंगो का स्वागत एवं संचालन अनंत बहादुर यादव ने किया।

इस दौरान ये सभी रहें मौजूद
इस मौके पर लल्लन राय, विधायक विजमा यादव, डॉ. मानसिंह यादव, हाकिम लाल बिन्द, गीता शास्त्री, पूर्व विधायक जोखूलाल यादव, मुजतबा सिद्दीकी, सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, अनिल यादव, पप्पू लाल निषाद, राघवेंद्र यादव, पंधारी यादव, अमर नाथ मौर्य, संदीप यादव, कृष्ण मूर्ति यादव, तारिक सईद अज्जू, दान बहादुर मधुर, आरएन यादव, रविन्द्र यादव, राजेश यादव, राम सुमेर पाल, सचिन श्रीवास्तव, दूध नाथ पटेल, रामप्रताप यादव, अनिल पाल नोयडा, संतोष यादव, राम लखन यादव, अरविन्द गिरि, अनंत बहादुर यादव, कुलदीप यादव, डॉ. आकाश यादव, नाटे चौधरी, इंजी. जगदीश यादव, हसीब, सऊद, ओपी यादव, अखिलेश गुप्ता, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply