लखनऊ: चंदन हास्पिटल में दिल में बिना सीना चीरे लगाया जा रहा वॉल्व, जानें क्यों है खास!
कार्डियोवैस्कुलर टीम हृदय रोगियों के इलाज में सबसे आगे
लखनऊ, संवाददाता।
राजधानी लखनऊ में स्थित चंदन अस्पताल के डॉक्टर अत्याधुनिक तरीके से बिना सर्जरी के हार्ट के वॉल्व का रिप्लेसमेंट कर रहे हैं। यह जानकारी विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि ये नई प्रक्रिया जटिल हृदय के मरीजों को जीवन की गुणवत्ता में सुधार और उनके जीवन बचाने के लिए कारगर हैं।
इस अस्पताल के डॉ. मुकुल मिश्रा के नेतृत्व में यहां की कार्डियोवैस्कुलर टीम हृदय रोगियों के इलाज में सबसे आगे है।
ये न्यूनतम आक्रामक प्रक्रियाएं क्षतिग्रस्त हृदय वाल्व और अन्य हृदय संरचनाओं की मरम्मत या प्रतिस्थापन करती हैं, जिससे ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।
कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. दानिश हसन काजमी ने कहा कि हमने पाचं महीने पहले अपना “स्ट्रक्चरल हार्ट इंटरवेंशन प्रोग्राम” शुरू किया था और थोड़े ही समय में हमारी टीम ने ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट (टीएवीआर) लार्ज एएसडी डिवाइस क्लोजर और एडल्ट पीडीए डिवाइस क्लोजर सहित कई इंटरवेंशन सफलतापूर्वक किए हैं।
इन प्रक्रियाओं ने गंभीर वाल्व रोगों वाले रोगियों के लिए परिणामों में काफी सुधार किया है और शल्य चिकित्सा के जोखिम को कम किया है। उन्होंने कहा कि हार्ट से सम्बन्धी समस्याओं के निदान के लिये ECG, ECHO, TMT जांचों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
Related Posts