यूपी में 50 हज़ार सरकारी स्कूल बंद करने के ख़िलाफ़ AAP का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, विनय पटेल बोलें-“गरीब, दलित और पिछड़े समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है भाजपा”
भाजपा द्वारा शासित राज्य शिक्षा बदहाल कर रहे हैं-इरम रिजवी
Indinewsline, Lucknow:
योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के लगभग 50 हजार से अधिक सरकारी स्कूल बंद किए जाने के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन किया। इसी के तहत राजधानी लखनऊ में अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन से लेकर जिला अधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सीएम योगी का गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला फरमान
![]()
अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि 50 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों को बंद करने का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के समाज के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने वाला फरमान है। योगी सरकार का यह कदम सरकारी स्कूलों को समाप्त करने की एक सोची-समझी साजिश है।
21A के तहत हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार
Related Posts