युवा कांग्रेस के ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का शुभारंभ
कार्यक्रम का पोस्टर लॉच, देश भर के युवाओं से जुड़ने की अपील
Indinewsline, Delhi:
युवा कांग्रेस ने भाजपा सरकार में नशे की समस्या और बेरोजगारी से निपटने में पूरी तरह से नाकामी को बताने के लिए अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘यंग इंडिया के बोल’ के 5वें संस्करण का शुभारंभ किया। सोमवार को पार्टी मुख्यालय में वा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और एनएसयूआई के राष्ट्रीय एआईसीसी प्रभारी कन्हैया कुमार ने इस कार्यक्रम का पोस्टर लॉच किया और देश भर के युवाओं से जुडऩे की अपील की।
यह कार्यक्रम दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा
उदय भानु चिब ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा। बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या, जो भारत के युवाओं और आने वाली पीढिय़ों को गहराई से प्रभावित कर रही हैं। बेरोजगारी और नशे की विकराल समस्या हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। इन समस्याओं का प्रकोप युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रहा है और संपूर्ण समाज के विकास को बाधित कर रहा है। हमें इन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा।
इन भयावह घटनाओं ने युवा कांग्रेस को प्रेरित किया
![]()
यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के बारे में बताते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने भी कहा कि कहा, ‘इन भयावह घटनाओं ने युवा कांग्रेस को प्रेरित किया है कि वह देश के युवाओं को भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष में शामिल करे। इसी विचार के तहत ‘यंग इंडिया के बोल’ नामक प्रवक्ता खोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
Related Posts