World AIDS day: एड्स के प्रति गलत धारणाओं को दूर करने के लिए सामाजिक एकता की ज़रूरत- Lucknow DM
विश्व एड्स दिवस पर यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की ओर से कार्यक्रम आयोजित
Indinewsline, Lucknow:
एड्स एक बड़ी चुनौती है जिसको समुदाय में जागरुकता के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। एड्स के बारे में समाज में कई गलत धारणाएं हैं जिन्हें तोड़ने के लिए सामाजिक एकता ज़रूरी है। यह बातें जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने रविवार को ‘विश्व एड्स दिवस’ के अवसर पर कहीं। वह उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नित्रंयण सोसाइटी द्वारा जनेश्वर मिश्रा पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
एड्स से पीड़ित लोगों के प्रति हमारा व्यवहार सहानुभूतिपूर्ण हो
![]()
डीएम ने कहा कि एड्स की गंभीरता को समझते हुए सरकार कई तरह के कार्यक्रम चला रही है। इस वर्ष की थीम ‘टेक द राइट पाथ’ रखी गई है। इस अवसर पर हमें यह याद रखना होगा कि एड्स से पीड़ित लोगों के प्रति हमारा व्यवहार सहानुभूतिपूर्ण हो। इसके साथ ही उच्च जोखिम वाले समूहों जैसे ट्रांसजेंडर, सेक्सवर्कर के लिए ज़्यादा से ज़्यादा काम करने की ज़रूरत है। उन्होंने सभी को सामूहिक प्रयास के लिए आगे आने का आह्वान किया।
DM ने परिसर में लगी प्रदर्शनी का भी किया अवलोकन
![]()
इसके बाद परिसर में लगी प्रदर्शनी का भी अवलोकन भी किया। एक-एक स्टाल पर जाकर पार्टनर एनजीओ के सदस्यों से बात की और जरूरी सुझाव भी दिए। कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी परियोजना निदेशक अमृता सोनी व अपर परियोजना निदेशक रवींद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया।
छात्र-छात्राओं ने फैशन शो के जरिए भी एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक किया
![]()
कार्यक्रम में प्रदर्शनी, छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़़ नाटक, गाने, डांस एवं फैशन शो के जरिए एचआईवी/एड्स के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसमें युवाओं, महिलाओं और सोशल इन्फ़्लुयेंसर्स ने एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई।
Related Posts