UPSRTC: यात्री सोने के कंगन से भरा बैग बस में भूला, रोडवेज चालक ने लौटाया, पेश की ईमानदारी की मिशाल
आजमगढ़ से चारबाग डिपो की बस हुई थी रवाना, दो यात्री बैग लेकर बस में बैठे
Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ के मड़ियांव में बहन की शादी में देने के लिए यात्री अपने साथी संग रूपयों और सोने के कंगन से भरा बैग भूलवश रोडवेज बस में ही छोड़कर अहिमामऊ उतर गया। आलमबाग पहुंचने पर चालक ने बस में मिले उस लावारिस बैग को परिचालक ड्यूटी रूम प्रभारी के यहां जमा करा दिया।
इधर, दो घंटे से परेशान दोनों यात्रियों ने बैग मिलने के बाद बस के चालक व परिचालक के ईमानदारी की तारीफ की। वहीं प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि हमें अपने चालक पर परिचालकों पर गर्व है।
Related Posts