UPSRTC: यात्री सोने के कंगन से भरा बैग बस में भूला, रोडवेज चालक ने लौटाया, पेश की ईमानदारी की मिशाल

आजमगढ़ से चारबाग डिपो की बस हुई थी रवाना, दो यात्री बैग लेकर बस में बैठे

0 166

Indinewsline, Lucknow:
लखनऊ के मड़ियांव में बहन की शादी में देने के लिए यात्री अपने साथी संग रूपयों और सोने के कंगन से भरा बैग भूलवश रोडवेज बस में ही छोड़कर अहिमामऊ उतर गया। आलमबाग पहुंचने पर चालक ने बस में मिले उस लावारिस बैग को परिचालक ड्यूटी रूम प्रभारी के यहां जमा करा दिया।

इधर, दो घंटे से परेशान दोनों यात्रियों ने बैग मिलने के बाद बस के चालक व परिचालक के ईमानदारी की तारीफ की। वहीं प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि हमें अपने चालक पर परिचालकों पर गर्व है।

आजमगढ़ से चारबाग डिपो की बस हुई थी रवाना, दो यात्री बैग लेकर बस में बैठे
आजमगढ़ से मंगलवार को रात में 10 बजे के करीब चारबाग डिपो की यू0पी0 78 एफटी 9339 बस लेकर चालक राम निवास साथी परिचालक उपेन्द्र कुमार द्वितीय संग आलमबाग के लिए रवाना हुए थे। इसमें आजमगढ़ बस स्टेशन से ही दो यात्री 11 हजार रूपए और चार सोने के कंगन से भरा बैग लेकर बैठे थे। जो लखनऊ के मडिय़ांव स्थित अपनी बहन की शादी में देने के लिए ले जा रहे थे।

बैग भूलकर अहिमामऊ में ही उतरे, चालक ने बैग को सुरक्षित रखवाया
बुधवार तड़के प्रात: 4:30 बजे दोनों यात्री मडिय़ांव जाने के लिए अहिमामऊ में ही उतर गए थे। आलमबाग पहुंचने पर यात्रा समाप्त होने के बाद सारे यात्री बस से उतर गए। इसी बीच निरीक्षण में चालक ने बस में एक लावारिस बैग पड़ा देखा और उसे परिचालक ड्यूटी रूम प्रभारी के पास जमा करा दिया।

इधर, करीब दो घंटे बाद परेशान दोनों यात्री आलमबाग बस डिपो पहुंचकर अपने बैग की जानकारी लेने लगे। तभी परिचालक ड्यूटी रूम प्रभारी ने सम्पर्क करने के बाद उनका बैग उन्हे सुपुर्द कर दिया। यात्री ने परिवहन निगम के चालक एवं परिचालकों के ईमानदारी की तारीफ की और धन्यवाद दिया। प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने कहा कि हमें अपने चालक-परिचालकों पर गर्व है।

Leave A Reply