UPSRTC: श्रमिक दिवस पर मृतकों के आश्रितों को नियुक्ति देने का आदेश जारी, मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी बधाई
शासनादेश के प्रावधानों का अनुपालन करते हुये तत्काल भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश
इंडीन्यूजलाइन, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम ने श्रमिक दिवस पर मृतक आश्रित 1145 परिचालक एवं 20 चालकों की नियमित नियुक्ति देने का सर्कुलर जारी कर दिया है। परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि आश्रितों को इससे बेहतरीन इनाम और कुछ नहीं हो सकता।
तत्काल भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश
मंत्री दयाशंकर सिंह ने नियुक्ति के सम्बन्ध में जारी शासनादेश के प्रावधानों का अनुपालन करते हुये तत्काल भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण सुचिता का अनुपालन के साथ ही सुनिश्चित करें की किसी भी प्रकार का कोई विवाद न हो।
Comments are closed.