UPSRTC: रोडवेज की सभी बसों में अब SBI लगाएगा FASTag, परिवहन निगम से हुआ करार
अब SBI उत्तर प्रदेश की सभी निगम बसों में FASTag लगाने के लिए अधिकृत
इंडिन्यूज लाइन, लखनऊ:
रोडवेज की सभी बसों में SBI FASTag लगाएगा। इसके अनुबंध पर UPSRTC व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच हस्ताक्षर किए गए। मुख्यालय में गुरुवार को निगम की तरफ से संचालन प्रधान प्रबंधक अंकुर विकास और SBI की ओर से (D&TB) DGM सीवी रघुराम DGM (D&TB) द्वारा हस्ताक्षर किये गये। इसकी अध्यक्षता निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने की।
अब SBI उत्तर प्रदेश की सभी निगम बसों में FASTag लगाने के लिए अधिकृत
Related Posts