UPSRTC: लखनऊ के अवध डिपो समेत यूपी के 15 बस डिपो निजी कम्पनियों के हवाले, 100 और डिपो के भी मेंटीनेंस कार्य को निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी
100 और डिपो के भी मेंटीनेंस कार्य को निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी
Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश के परिवहन निगम ने 15 रोडवेज डिपो के वर्कशॉप को निजी कम्पनियों के हाथों में सौंपने की तैयारी कर ली है। निगम की कार्यशालाओं की दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 डिपो के वर्कशॉप को आउटसोर्सिंग के माध्यम से निविदा पर दिए जाने के लिए टेंडर निकाला गया था। जिसमें से 15 डिपो की निविदा का अनुमोदन कर दिया गया है।
ये हैं 15 डिपो जिन्हें निजी कम्पनियों को सौंपा जाएगा
लखनऊ में अवध डिपो के अतिरिक्त नजीबाबाद, हरदोई, जीरो रोड, ताज डिपो, देवरिया, साहिबाबाद, वाराणसी कैंट, सुल्तानपुर, झांसी, बलिया, बांदा, बदायूं, हटावा और बलरामपुर डिपो शामिल हैं।
Related Posts