UPSRTC: एसी बसों के किराए में 10 प्रतिशत छूट अब पांच माह तक और मिलेगी, 30 सितंबर तक के लिए बढ़ाया

छूट को 30 अप्रैल तक बढ़ाया था, अब इसे 30 सितंबर कर दिया

50

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
योगी सरकार ने एसी बस के यात्रियों को मिलने वाली 10 फीसदी छूट को 30 सितंबर तक देने का फैसला किया है। राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि सभी तरह के एसी बसों में छूट मिलती है। परिवहन निगम हर साल जाड़े में एसी बसों के किराये में 10 प्रतिशत की छूट देता है।

छूट को 30 अप्रैल तक बढ़ाया था, अब इसे 30 सितंबर कर दिया
यह छूट 21 मार्च को खत्म हो रही थी, जिसे 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया था। अब इसे 30 सितंबर कर दिया गया है। परिवहन मंत्री ने बताया कि जनरथ एसी बसों में 1.45 रुपये प्रति किमी, टू इनटू टू बस में 1.60 रुपये प्रति किमी, वोल्वो में 2.30 रुपये प्रति किमी और वातानुकूलित शयनयान में 2.10 रुपये प्रति किमी रुपये दिया जाता है।

Comments are closed.