यूपी के परिवहन विभाग में व्हाट्सएप आधारित ‘चैटबॉट’ की शुरूआत, सीधे घर बैठे मोबाइल पर मिलेंगी सुविधाएं
आरटीओ कार्यालय के अनावश्यक चक्कर लगाने से भी मिलेगा छुटकारा
इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
उत्तर प्रदेश के परिवहन विभाग ने जनता को सीधे उनके मोबाइल फोन पर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए व्हाट्सएप आधारित चैटबॉट सेवा की शुरूआत की है। मुख्यालय के सभागार में परिवहन आयुक्त समेत अफसरों ने शुक्रवार को व्हाट्सएप आधारित चैटबॉट के लिए 8005441222 नंबर जारी किया। आरटीओ कार्यालय के अनावश्यक चक्कर लगाने से भी छुटकारा मिलेगा।
व्हाट्सएप प्लेटफ़ॉर्म पर 24 घंटे व सातों दिनों जनता को विभाग देगा सेवाएं
व्हाट्सएप प्लेटफ़ॉर्म पर 24 घंटे व सातों दिनों तक जनता को विभाग से सेवाएं मिलेंगी। वाहन और सारथी सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा। वाहन पंजीकरण से संबंधित जानकारी व ड्राइविंग लाइसेंस पर भी सूचना मिलेगी। आवेदन की स्थिति की ट्रैकिंग, चालान से संबंधित जानकारी तत्काल उपलब्ध होगी। इसमें कारण, भुगतान लिंक और कानूनी प्रावधान की भी सूचना दी जाएगी।
Related Posts
Comments are closed.