UP: आउटसोर्सिंग से नियुक्ति समेत मांगों पर फार्मसिस्टों में नाराजगी, डीजी से मिलेगा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन की बैठक में चर्चा

66

इंडिन्यूजलाइन, लखनऊ:
कैडर रिव्यू, आउटसोर्सिंग के माध्यम से फार्मेसिस्टों की नियुक्ति, पदों के सृजन एवं पदनाम परिवर्तन समेत विभिन्न मांगों को लेकर फार्मसिस्टों ने नाराजगी जतायी है।

डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन की बैठक में चर्चा

इस सम्बन्ध में रविवार को संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष जेके सचान की अध्यक्षता में डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन ने बैठक कर इस पर चर्चा की। इन मांगों के साथ वेतन विसंगति, NHM में फार्मेसिस्टों की नियुक्ति सहित अन्य बिन्दुओं पर सदस्यों द्वारा आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया।

मांगों के सम्बन्ध में DG से मिलेगा संगठन

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संगठन द्वारा उपरोक्त मांगों के सम्बन्ध में महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य से मिलकर शीघ्र निस्तारण करने के लिये मांग करेगा।

प्रमुख रूप से ये पदाधिकारी रहे शामिल


बैठक में प्रमुख रूप से संजय श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश वर्मा उपाध्यक्ष, संगठन मंत्री राजकुमार राय, संयुक्त मंत्री अवधेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिवजी कुशवाहा, आडिटर सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, लखनऊ इकाई के मंत्री राजीव कनौजिया के साथ प्रदेश के मण्डलीय व जनपदों के अध्यक्ष व मंत्री उपस्थित रहे। संचालन प्रान्तीय महामंत्री प्रद्युम्न सिंह ने किया।

 

Comments are closed.