UP में 1.97 लाख HIV संक्रमित, इसमें 1.20 लाख सभी जनपदों में ART से करा रहे इलाज
UPSACS के तत्वावधान में सोसाइटी सभागार में HIV/AIDS पर मीडिया के लिए कार्यशाला
Indinewsline, Lucknow:
उत्तर प्रदेश में अनुमानित 1.97 लाख लोग HIV संक्रमित हैं, जिनमें से लगभग 1.20 लाख सभी जनपदों में स्थापित ART केंद्रों के माध्यम से इलाज करा रहे हैं। यह जानकारी संयुक्त निदेशक (प्रिवेंशन) रमेश श्रीवास्तव ने दी। वह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी (UPSACS) के तत्वावधान में सोसाइटी सभागार में HIV/AIDS पर मीडिया प्रतिनिधियों के लिए जागरूकता कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला का उद्देश्य
HIV/AIDS के प्रति जागरूकता फैलाने और इससे जुड़े सामाजिक भेदभाव को खत्म करने में मीडिया की सक्रिय भूमिका को रेखांकित करना था।
HIV/AIDS के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना अत्यंत आवश्यक
![]()
संयुक्त निदेशक (प्रिवेंशन) रमेश श्रीवास्तव ने कहा कि HIV/AIDS के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना और सही जानकारी को जन-जन तक पहुंचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया कि इस दिशा में मीडिया का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है और जागरूकता बढ़ाने में मीडिया एक प्रभावी माध्यम बन सकता है।
2030 तक एड्स को समाप्त करने का लक्ष्य
![]()
संयुक्त निदेशक-BSD डॉ. गीता अग्रवाल ने बताया कि 2030 तक एड्स को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है और इस दिशा में वर्ष 2025-26 बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नए संक्रमणों में 80 फीसद की कमी लाना, एड्स से होने वाली मृत्यु दर को घटाना और HIV संक्रमित माताओं से बच्चों में संक्रमण का खतरा पूरी तरह समाप्त करना प्रमुख प्राथमिकताएं हैं।
Related Posts