UP के नर्सों को उच्च संस्थानों की तरह मिले भत्ते, नर्सेज संघ ने DG हेल्थ से मुलाकात कर सौंपा मांगों का ज्ञापन
नर्सों को गृह जनपद में तैनाती समेत कई मांग
Indinewsline, Lucknow:
राजकीय नर्सेज संघ उप्र. के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रतन पाल सिंह सुमन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
नर्सों को गृह जनपद में तैनाती समेत ये हैं मांग
संघ के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि ज्ञापन के जरिए मांग कि की नर्सों को गृह जनपद तैनाती, पदनाम मुख्य सचिव समिति की संस्तुति के बाद पदनाम परिवर्तन, केंद्र व प्रदेश के उच्च संस्थानों की भांति भत्ते, नर्सिंग काउंसिल में नर्सिंग संवर्ग से रजिस्ट्रार की नियुक्ति, नर्सिंग संघ का पुनर्गठन एवं नियुक्ति, महानिदेशक स्तर के उच्च पदों को भरने, पदोन्नति, एसीपी, एमएससी नर्सिंग के लिए सवेतन भेजने, नर्सिंग संवर्ग में संविदा आउटसोर्सिंग को नियमित कर स्थायी नियुक्ति को ही प्राथमिकता दी जाए।
Related Posts