UP: निकाय कर्मियों ने फिर दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी, बार- बार आश्वासन फिर भी नहीं हो रही सुनवाई!
दो माह पहले नगर विकास के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बावजूद मांगों पर सुनवाई नहीं होने से निकाय कर्मियों में आक्रोश
Indinewsline, Lucknow:
दो माह पहले नगर विकास के प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक के बावजूद मांगों पर सुनवाई नहीं होने से प्रदेश के निकाय कर्मियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। इससे नाराज उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने आन्दोलन की चेतावनी दी है।
महासंघ ने कहा है कि जनवरी माह 2025 तक 13 सूत्रीय मांगों पर सुनवाई नहीं होती है तो प्रदेश स्तरीय आन्दोलन के तहत सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार व शासन तथा स्थानीय प्रशासन की होगी।
कई वर्षों से समस्याओं को लेकर कर रहे हैं आन्दोलन, सरकार और अफसर कर रहे अनसुना
महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले कई वर्षों से समस्याओं को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। उस पर प्रदेश सरकार व शासन तथा निदेशालय के अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
Related Posts