जनता में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास, फार्मासिस्टों ने 30 यूनिट तक किया रक्तदान
लोकबंधु अस्पताल के निदेशक, सीएमएस व अधीक्षक ने रक्तदाताओं का बढ़ाया हौसला
लखनऊ, संवाददाता।
आम जनता में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए फार्मासिस्टों ने यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदान किया। कानपुर रोड स्थित लोक बंधु अस्पताल के शिविर में 30 यूनिट खून इक_ा हुआ है। इनमें रक्त के अवयवों को अलग- अलग करके 100 से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकेगी।
इस दौरान लोक बंधु अस्पताल के निदेशक डॉ. सुरेश कौशल, सीएमएस डॉ. राजीव कुमार दीक्षित, अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. पी. सी. तिवारी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।
यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र यादव के जन्मदिन पर लिया गया था रक्तदान का फैसला
फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि आम जनता में रक्तदान के प्रति अभी भी भ्रांतियां हैं। जिसे हम सभी चिकित्सा कर्मी स्वयं रक्तदान करके दूर कर सकते हैं। इसी उद्देश्य को लेकर शनिवार को फार्मासिस्टों ने यूथ फार्मासिस्ट फेडरेशन के संरक्षक उपेंद्र यादव के जन्मदिन के अवसर पर बड़ी संख्या में रक्तदान किया।
रक्तदान से दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे से मिलती है राहत
उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम किया जा सकता है। रक्तदान से दुर्घटना पीडि़तों के अलावा और भी कई लोगों को लाभ होता है। उन्होंने बताया कि दान किया गया रक्त गर्भावस्था की जटिलताओं से जूझ रही महिला, किसी बीमारी या अपर्याप्त पोषण के कारण गंभीर एनीमिया से पीडि़त बच्चे और यहां तक कि कैंसर का इलाज करा रहे किसी व्यक्ति की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान का कितना महत्व है इसका अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है।
रक्तदाता को हृदयाघात की संभावना नहीं रहती-डॉ. सुरेश कौशल
Related Posts