राजेंद्र नगर में दूर होगी समस्या, तैयार होंने सड़क, ड्रेनेज व सीवर सिस्टम

पांडव नगर ए-ब्लॉक, सत नगर, 13ए और 15ए ब्लॉक WEA वासियों को मिलेगी सुविधा

0 166

नई दिल्ली
राजेंद्र नगर इलाके में जल्द ही सभी समस्याएं दूर होगी। इन क्षेत्रों में विकास कार्य तेज हो गया है। शनिवार को आप विधायक व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा में एकसाथ कई काम चल रहे हैं।

पांडव नगर ए-ब्लॉक की गलियों में सीवर डालकर नई सड़क बनाई जा रही है। सत नगर की गलियों में सड़क और ड्रेनेज का काम शुरू हो गया है। 13ए और 15ए ब्लॉक WEA में नई सड़क और सड़क के दोनो तरफ ड्रेनेज बनाने का काम करवा रहे हैं। बुद्ध नगर, इंद्रपुरी की लाइफ लाइन मेन रोड का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द यह सभी कार्य पूरा हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि एमसीडी में ‘आप’ सरकार के होने से हम राजेंद्र नगर वासियों के लिए बढ़-चढ़कर काम कर पा रहे हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद, उनके बिना यह सबकुछ संभव नहीं था।सभी काम जल्द से जल्द पूरे हों, इसके लिए मैं और हमारी पार्षद ज्योति गौतम जी लगातार सभी कामों का निरीक्षण करते रहेंगे।

Leave A Reply