सफाईकर्मियों ने CM केजरीवाल के घर को घेरा, पूर्व महापौर JP बोलें- भाजपा इनके साथ रहेगी

प्रदर्शन में भाजपा के पूर्व महापौर JP के अलावा, राजीव बब्बर भी रहे शामिल

0 108

नई दिल्ली
वादा खिलाफी एवं अन्य मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने आज गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का घेराव कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर जयप्रकाश (JP), राजीव बब्बर भी शामिल रहे।
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों के हित में FR 17 जैसे काले कानून को हमने दो दिन में खत्म कराया, स्पेशल ऑफिसर के साथ मिलकर मजबूत प्रिंबल लगवाया। जिससे कर्मचारियों को पक्का करने में सारी बाधाएं दूर हुई।
जय प्रकाश ने कहा कि भाजपा सफाई कर्मचारियों की हर लड़ाई में उनके साथ खड़ी है।वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी के अध्यक्ष शरद सागवान ने बताया कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री सफाई कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं करते हैं तो ऐसे प्रदर्शन आगे भी जारी रहेंगे।
पिछले 20-25 सालों से नियमित करने, ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करने एवं मुख्यमंत्री के वादा खिलाफी तथा अन्य मांगों को लेकर नगर निगम समस्त यूनियन कोर कमेटी द्वारा यह प्रदर्शन हुआ।
प्रदर्शन में कोर कमेटी अध्यक्ष राजकुमार धींगान, चेयरमैन जय भगवान चरण, संजय टॉक, नरेश पिहाल, सुधीर चौधरी, मोहन पहलवान एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply