Swati Maliwal: अदालत ने विभव कुमार की जमानत यचिका की खारिज, अब हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे

0 119

नई दिल्ली 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस बिभव कुमार को बड़ा झटका लगा है। अदालत ने बिभव कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं, अब कुमार तीस हजारी कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बीते दिनों सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था। इस मामले में विभव फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। ऐसे में बिभव की तरफ से कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी।

पिछली सुनवाई में बिभव कुमार की जमानत अर्जी पर तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था। दिल्ली पुलिस को बिभव की जमानत अर्जी पर सोमवार यानी आज ही जवाब दाखिल करना था।

Leave A Reply